
हेल्थ डेस्क -:आपका शरीर स्वस्थ है तो शतायु तक जाने के लिए कोई रोक नहीं सकता जीवन में इसके सुखद परिणाम हमेशा देखने को मिलते हैं लेकिन स्वस्थ शरीर के लिए उसकी नियमित जांच होना अति आवश्यक है और यह उच्च कोटि की सेवा यदि आपके क्षेत्र लालकुऑ शहर में मिल जाए तो सोने पर सुहागा वैसे भागमभाग भरी जिंदगी में खानपान और प्रदूषण ने जहां शारीरिक विकारों को बढ़ाया दिया है वही तनाव बीमारी को निमंत्रण देता है जिसे नजरअंदाज भी नहीं किया जाना चाहिए बड़े शहरों में लाइन में लगकर भीड़ के बीच लंबा इंतजार कर अपनी बारी का इंतजार करने वालों के लिए यह बड़ी खबर होगी जहां एक विश्व स्तरीय कंपनी की लैब में शरीर संबंधित अधिकांश जांच आपको एक ही छत के नीचे मिल जाए यहां पर सेंचुरी पेपर के मुख्य द्वार के सामने खुली लैबोरेट्रीज में जांच कराना अब बेहद आसान हो गया है ना यहां लाइन का झंझट और ना ही अपनी बारी आने का इंतजार इन सबके बीच प्रशिक्षित स्टाफ के द्वारा पैथ काइन्ड लैब्स में एक पैकेज के रूप में “जांच सही तो इलाज सहीं”के सूत्र में यहां सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
अमूमन देखने में आता है ऊंची दुकान और फिका पकवान लेकिन यहां पर पैकेज में लोगों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया गया है
संपूर्ण शारीरिक जांच जिसमें 34 जांचे सिर्फ 1049, और 56 जांचे – 1349, 74 जांचे – 1849, 81 जांचे – 3199 में देकर एक बड़ी लकीर खींचने का प्रयास किया गया है।
छोटे से शहर में बड़े शहरों जैसी मिल रही सुविधा को आपको नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए स्वास्थ्य सेवा में भले ही शहर में उच्च कोटि के अस्पताल न हो लेकिन यहां पर उच्च कोटि की पैथोलॉजी जांच केंद्र की शुभारंभ से आम लोगों की शारीरिक जांच का फायदा अन्य शहरों को ना जाकर यहां उठाया जा सकता है।। लालकुआं न्यूज़
