Uttrakhand city news Kashipur पूरे देश में जहां स्वतंत्रता दिवस की धूम मची रही वहीं काशीपुर में भी जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया रेलवे स्टेशन परिसर में सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय परिसर में सहायक मंडल इंजीनियर सुबोध थपलियाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काशीपुर भवन पर प्रभारी निरीक्षक रणदीप सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी । इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी को देश के सर्वांगीण विकास में मिलजुलकर कर्मठता से योगदान देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के बलिदान, अपेक्षा और अकांक्षाओं के अनुरूप देश को मजबूत बनायें। ध्वजारोहण के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।।