हल्द्वानी -:विद्युत विभाग में छद्दाम अधिकारी एवं कर्मचारी बन अवैध रूप से वसूली किए जाने को गंभीरता से लेते हुए मुख्य अभियंता विद्युत अतुल सिंह गर्ब्याल ने पत्र लिखकर समस्त अधीक्षण अभियंताओं को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं मुख्य अभियंता विद्युत अतुल सिंह गर्ब्याल ने जारी अपने पत्र में कहा कि संज्ञान में आया है कि मंडल के अंतर्गत विभिन्न खंडों में कई धोखेबाज व्यक्ति छद्म वेश में विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी बनकर डरा धमकाकर अथवा एन केन प्रकारेण नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से जबरन वसूली का कार्य कर रहे हैं यह एक अत्यंत गंभीर एवं सोचनीय एवं विद्युत विभाग की छवि को धूमिल के जाने के साथ-साथ जनता को आक्रोशित किए जाने वाला

प्रकरण है उन्होंने इस को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों से सतर्कता बरतते हुए समस्या का निराकरण किए जाने हेतु कठोर कार्रवाई करते हुए अन्य उपायों प्रशासन पुलिस का सहयोग को अपनाते हुए अपने मंडल अंतर्गत वितरण खंडों के में विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी,अवर अभियंताओं, लाइनमैन, मीटर रीडर, इत्यादि स्तर तक के समस्त नियमित,संविदा, सेल्फ हेल्प ग्रुप, द्वारा वाह्य संख्या से अनुबंधित कर्मियों को विद्युत विभाग का प्रमाणित परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाने के साथ ही संबंधित धोखे बाजो से सतर्कता रहने की बात कही है ।तथा स्थानीय स्तर पर समाचार पत्रों में विज्ञापन कर, सर्वजनिक स्थानों में होल्डिंग, बैनर पोस्टर लगाने के भी निर्देश के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ इसका प्रसारण करने की बात कही है उन्होंने सभी अधिकारियों से इस पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं । लालकुआं के सब डिविजनल ऑफीसर संजय प्रसाद ने कहा है कि यदि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकरण में पैसे की डिमांड करता है तो वह उनके नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं ।।




