हल्द्वानी-: संदिग्ध परिस्थितियों में वन विभाग से सेवानिवृत्त वन दरोगा ने जंगल में फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के बेलबाबा के पास जंगल में वन विभाग के सेवानिवृत्त वन दरोगा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया। ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज संचित राठौर कहते मृतक की पहचान सेवानिवृत्त वन दरोगा आनंद लाल पीलीकोठी स्थित पंचशील कॉलोनी फेस टू हल्द्वानी के रूप में हुई। पुलिस को एक संदिग्ध सुसाइड नोट भी मिला है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में भी जुटी हुई है ।
