उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(नैनीताल)श्रद्धा में सराबोर नगर भ्रमण के बीच चेन चोरी की नाकाम कोशिश. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।।

उत्तराखंड सिटी न्यूज़ – नैनीताल

श्रद्धा में सराबोर नगर भ्रमण के बीच चेन चोरी की नाकाम कोशिश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नैनीताल – मां नंदा-सुनंदा के डोले के नगर भ्रमण के दौरान मल्लीताल में शुक्रवार को आस्था और भीड़ के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। श्रद्धालु जहां मां नंदा-सुनंदा के जयकारों में लीन थे, वहीं एक युवक की सोने की चेन को दांत से काटकर चोरी करने की कोशिश का वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गुलदार ने बच्ची को बनाया निवाला, ग्रामीणों में रोष।।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ के बीच एक शातिर चोर युवक के गले में पड़ी सोने की चेन को दांत से काटने की कोशिश कर रहा था। संयोग से, चेन युवक की कमीज में उलझ गई और चोर के हाथ नहीं लगी। इसी बीच मां नंदा-सुनंदा का डोला श्रद्धालु के पास पहुंच गया और हड़बड़ी में चोर भीड़ में गुम हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)इस जनपद में मिलेगा दो दिन का अवकाश.स्कूल और कार्यालय में होगी छुट्टी।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे मां नंदा-सुनंदा की कृपा मान रहे हैं कि चेन चोरी होने से बच गई।

हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक आयोजनों और भीड़भाड़ के दौरान बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता बढ़ा दी है। हाल के दिनों में पर्व-त्योहारों, जुलूसों और मेलों में जेबकतरों व चोरों की सक्रियता लगातार सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी के निर्देश के बाद विभिन्न विभागों के वर्दीधारी पदों पर सीधी भर्ती के लिए यह नियम लागू ।।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और सख्त किया जाए, ताकि श्रद्धालु आस्था में सराबोर होकर बिना भय के कार्यक्रमों में भाग ले सकें।


Ad
To Top