uttarakhand city news
एनआईआरएफ 2025 में आईआईटी रुड़की की बड़ी उपलब्धि, आर्किटेक्चर व प्लानिंग में लगातार पाँचवीं बार प्रथम स्थान
रुड़की। देश की शीर्ष संस्थानों की सूची राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में आईआईटी रुड़की ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। खासतौर पर आर्किटेक्चर और प्लानिंग श्रेणी में संस्थान ने लगातार पाँचवीं बार पहला स्थान हासिल किया है।
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. के.के. पंत ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की 178 साल पुरानी गौरवशाली विरासत और भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि यह सफलता फैकल्टी, छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की इस समय ग्रीन व क्लीन एनर्जी, सतत विकास, जल प्रबंधन, क्रिटिकल मिनरल्स, सेमीकंडक्टर, रक्षा क्षेत्र और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। इन पहलों का उद्देश्य ऐसे समाधान विकसित करना है, जो भारत में जन्में लेकिन दुनिया के लिए उपयोगी हों।
प्रो. पंत ने आगे कहा कि संस्थान का ध्यान राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक योगदान देने पर केंद्रित है।




