उत्तराखण्ड

नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट: 2 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद

नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट: 2 सितम्बर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद

नैनीताल: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार 2 सितम्बर 2025 (मंगलवार) को जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज वर्षा के चलते खतरे की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए आदेश जारी किया है कि जनपद नैनीताल के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 1 दिन का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

हालांकि, आदेश स्पष्ट करता है कि जिन आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षण और आवासीय सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध है, वहां यह लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हफ्ते में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन।।

जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने निर्देश दिया है कि मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आदेश का पालन हर हाल में हो। साथ ही, शिक्षकों और स्टाफ को अनावश्यक रूप से विद्यालय न बुलाने के निर्देश भी दिए गए हैं।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top