उधमसिंह नगर
हल्द्वानी-:यहां हुआ सड़क हादसा,दो लोगों की दुखद मौत, परिवार में कोहराम।।
हल्द्वानी।
रामपुर एक सड़क हादसे में दो स्कूटी सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई गया, जिसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई इस बीच पुलिस शवों का पंचनामा भरकर उन्हें शव विच्छेदन गृह भेज दिया है इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सिद्धार्थ सिटी कालोनी, देवलचौड़ खाम निवासी नितिन शर्मा (40) पुत्र हरि प्रकाश स्कूटी संख्या यूके04 एन-1246 से अपने दोस्त के साथ घर की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यूके06सीबी-3081 ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे नितिन और उसका साथी छिटक कर दूर जा गिरे। नितिन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसका दोस्त सौरभ जोशी (26) पुत्र सुरेश चंद्र जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत राठौर और एसआई मनोज यादव मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए एसटीएच पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
















