उत्तराखण्ड

(हल्द्वानी) 31 करोड़ की लागत से बनेगा ट्यूबवेल, हुआ आज शिलान्यास,

हल्द्वानी 26 नवम्बर 2021 गौजाजाली जोशी विहार शनिबाजार ट्रंचिंग ग्राउन्ड में 31 करोड की लागत से ट्यबवेल व 12 हजार लीटर ओवर हैड टैंक एवं पेयजल लाइन का निर्माण होगा। जिसका कार्य शुभारम्भ शुक्रवार को महापौर डा0 जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब द्वारा भूमि पूजन कर किया गया।
इस ट्यूबवेल, ओवरहैड टैंक, पेयजल लाइन बिछाने का निर्माण 31 करोड की लागत से होगा। इस नलकूप से 15 हजार लोगोें को पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। अल्पसंख्यक मुस्लिम क्षेत्र में इस योजना से लगभग 10 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। यह योजना विश्व बैक फंडिग के तहत कराया जा रहा है। राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब ने बताया कि इस योजना के निर्माण से क्षेत्र के अल्पसंख्यकों को पेयजल से राहत मिलगी। योजना मे 5 साल रखरखाव मैंनटिनेस विभाग करेगा।

To Top