हल्द्वानी- पहाड़ों में हो रही लगातार मूसलाधार बरसात का असर नदी और नालों में साफ देखा जा रहा है जिस तरह रविवार दोपहर को पहाड़ों में बरसात हुई उससे गौला का जलस्तर लगातार बढ़ता गया और दोपहर
बाद हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट में अंतिम संस्कार के लिए आए 3 शव चिता से ही नदी के तेज बहाव में बह गए, बताया जा रहा है। कि गौला का जलस्तर देखते ही देखते बड़ा की तीन चिताए जलते जलते पानी में समा गई… और अंतिम संस्कार में आए परिजन दूर से खड़े खड़े चिताओं को बहते देखते रह गए।




