उत्तर प्रदेश

(हल्द्वानी) निर्धन बच्चों को किताबें देकर सारथी बना. सारथी फाउंडेशन।।

हल्द्वानी-: गरीब बच्चों के लिए सारथी बना सारथी फाउंडेशन अब उनको शैक्षिक सत्र के लिए शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा रहा है।
बच्चों की शिक्षा आगे बढ़ाने की मुहिम के तहत लगातार चलने वाले अभियान में मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विधालय सुभाष नगर में सारथी फाउंडेशन की टीम ने पहुंचकर प्रधानाचार्या श्रीमती फरहा तसनीम एवं श्रीमती नंदा त्रिपाठी,कमला अधिकारी,पूजा कम्बोज,प्रीती पांडे, की उपस्थिति में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के 25 जरूरत मंद एवं उदयमान बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरित की।
संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त ने कहा कि सारथी जरुरत मंद बच्चों की पढ़ाई के लिए हमेशा आगे रहा है और इस मुहीम के तहत हमने आज जरूरत मंद एवं उदयामन बच्चों को शिक्षण समग्री का वितरण किया, उन्होंने बच्चों से ज्ञान विज्ञान से संबंधित विषयों पर बात कर सवालों के जवाब पूछे तथा बढ़ते नशे से दूर रहने का संदेश बच्चों को दिया, सारथी फाउंडेशन के कार्यों की जानकारी दे समाज हित और देश हित में अच्छे कार्य करने को कहा,और उन्होंने बताया शिक्षा क्षेत्र में इस दिशा मै आगे भी लगातार कार्य जारी रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सदस्य ज्ञानेंद्र जोशी ने किया।
कार्यक्रम में दीक्षा पन्त पाण्डे,हेमा जोशी,डॉ दीप्ति जोशी,पूजा पंत, मंजू सनवाल, भावना जोशी,शीला भट्ट,गीता बेलवाल,मीना शाही,रंजना जोशी,भावना पांडे,बबिता टकवाल,तारा बिष्ट,केतन जायसवाल,संतोष गौड़,विवेक पंत,शीला राणा आदि की मौजूदगी रहे ।

Ad
To Top