उत्तर प्रदेश

हल्द्वानी ब्रेकिंग-: यहां आंचल मिल्क बूथ का हुआ शुभारंभ हल्द्वानी में सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुआ आज शुभारंभ ।।

आंचल“ मिल्क बूथ का शुभारम्भ

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0, लालकुआं द्वारा अपने आंचल उपभोक्ताओं का बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजवेज व संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में एक-एक मिल्क बूथ /कैफे का शुभारम्भ किया गया।.
रोडवेज हल्द्वानी व संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में आंचल मिल्क बूथ कैफे का विधायक सुमित ह्रदयेश, जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया, मेयर जोगेन्द्र सिह रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि कालाढूंगी द्वारा संयुक्त रूप से मिल्क बूथ का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया तथा सभी अतिथियो द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा आंचल दूध एंव उसके उत्पादों उपभोक्ताओं को एक ही जगह पर प्राप्त हो सके इसी उददेश्य से मिल्क बूथ संचालित किये जाने पर दुग्ध संघ प्रबन्धन की सरहाना की और कहा कि इससे निश्चित ही उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता के आंचल दूध व उत्पाद हर समय प्राप्त हो सकेंगे और जिससे उपभोक्ताओं में आंचल के प्रति विश्वास भी बढेगा।
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि माननीय दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा व माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोडने के उद्देश्य से यह पहल की गई है आशा है कि इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगे । इसी के तहत पूरे प्रदेश में 218 मिल्क बूथ संचालित किये जाने है जिसमें नैनीताल जनपद में 17 मिल्क बूथ/कैफे संचालित होने है जिसके समक्ष जनपद नैनीताल में 05 मिल्क बूथो का इसी सप्ताह संचालन किया जाना है । उन्होने कहा कि इसके साथ ही बाजार में बिक रहे सिन्थेटिक दुग्ध एंव दुग्ध उत्पाद के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने हेतु उपभोक्ता जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों कि बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान इस दौरान विधायक सुमित ह्रदयेश जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया, मेयर जोगेन्द्र सिह रौतेला, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रताप बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत बग्डवाल, काग्रेस जिलाध्यक्ष राहूल छिमवाल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि महेश शर्मा, भाजपा महामंत्री रंजन बरगली, नवीन भटट, भाजयूमो जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला, पार्षद तनम्य रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहन बग्डवाल, सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, प्रभारी प्रशासन डा0 कुमार अजीत, वरिष्ठ अधिकारी डा0 एच0एस0कुटौला, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी पी.एण्ड आई मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, समाजिक कार्यकर्ता दीप असगोला, राजू बोरा सहित आंचल परिवार के सदस्यगण व आंचल उपभोक्ता उपस्थिति थे । कार्यक्रम के समापन पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

To Top