उत्तराखण्ड
(हल्द्वानी)कड़कड़ाती ठंड में रजाई पाकर खिल गए चेहरे, सारथी फाउंडेशन की एक और बड़ी पहल ।।
हल्द्वानी-: पिछले कई दिनों से चल रही भीषण शीतलहर के बीच अब विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंदों को गर्म कपड़े एवं रजाइया उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया है इसी कड़ी में आज जबरदस्त ठंड के मौसम के बीच सारथी फाउंडेशन समिति ने कंबल रजाई का वितरण किया आज टनकपुर रोड राजपुरा मुक्तिधाम के पास भी निराश्रित लोगों को रजाई बाटी जिसको पाकर जरूरतमंद के चेहरे खिल उठे।
आज के वितरण कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मेहरा समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद एवं फल आलू समिति के अध्यक्ष कैलाश जोशी भी उपस्थिति थे।
इस दौरान आज कार्यक्रम में लाभार्थी के रूप में कमलेश,राम बीना, अमित,कंचन, डॉली कश्यप,मोहिनी देवी, पूरन, रेनू,रामवती,मधु गोस्वामी,रंजनाबिष्ट,फातिमा,आमना,रिनिका,मुन्नी,नेहा बिष्ट,हरीश राम,दिनेश,रूपेश,चांदनी, लाली आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दीपक मेहरा ने कहा की सारथी फाउंडेशन समिति का कार्य में लगातार देख रहा हुॅ और मुझे प्रसन्नता होती है की संस्था समाज के लिए निरंतर कोई न कोई कार्य करते रहती है समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद ने कहा कि सारथी फाउंडेशन समिति ने गरीबों के लिए जो मुहिम चला रही है उसमें वह जाति धर्म नही देखती है वह बहुत ही सराहनीय है। समिति जब भी मुझे कोई भी कार्य सोपेगी मैं उसको पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा।

फल आलू समिति के अध्यक्ष कैलाश जोशी जी ने कहा कि आज मुझे प्रथम बार आने का अवसर मिला मैं दिल से संस्था को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी ऐसा ही कार्य करते रहे।
आज के कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद नवीन पंत, दिशांत टंडन, ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी,आनंद आर्य,गंगा प्रसाद जायसवाल,केतन जायसवाल,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,डॉ सुषमा सिंह,बी डी शर्मा,गिरिश चंद्र लोहनी,आनंद सिंह धोलिया,राजेश भारद्वाज,दिनेश सिंह, अख्तर अली,गीता उप्रेती,धर्मेंद्र शर्मा,संतोष गौड़, चांद आलम,विवेक आदि उपस्थित रहे।
