उत्तर प्रदेश
हल्द्वानी[email protected]_ सोमवार को वन विभाग ने पकड़ा था लीसा,आज पुलिस ने 188 पीपे अबैध लीसा सहित दो को किया गिरफ्तार वाहन किया सीज ।।
खड़िया के कट्टो के नीचे अवैध लीसा तस्करी करते हुये दो युवको को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी
एक दिन पहले वन विभाग की एसओजी ने 690 टिन लीसा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी उसके कुछ घंटों बाद ही काठगोदाम पुलिस ने रात्रि चैकिंग के दौरान एक वाहन कैन्टर संख्या UK04CA 4385 को रोककर चैक किया गया तो खड़िया के कट्टो के नीचे 188 कनस्तर अवैध लीसा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने इस तस्करी में शामिल खष्टी दत्त पुत्र जय दत्त निवासी देवली भद्रकोट पो0 देवली तहसील धारी जिला नैनीताल व रवि भट्ट पुत्र हरीश चन्द्र भट्ट निवासी भट्ट बेकरी आर0के0 टैन्ट हाउस रोड कुसुमखेडा हल्द्वानी को भी गिरफ्तार किया है जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 102 अवैध खड़िया के कट्टो के नीचे 188 टीन अवैध लीसा जिन्हे खडिया के कट्टो के अन्दर छुपाकर ले जाया जा रहा था ।
थाना काठगोदाम में दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध मु0 FIR NO 73/22 धारा 26 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत किया गया । पुलिस दोनों पकड़े गए तस्करों को न्यायालय मेःपेश करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस टीम मे
(1) श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम
(2) उ0नि0 फिरोज आलम
(3) कानि0 योगेश कुमार
(4) कानि0 हरीश पुरी
