उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) दीजिए बधाई.ऋचा तिवारी को मिली इस अहम विषय पर पीएचडी।।।

हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की रिसर्च स्कॉलर ऋचा तिवारी को पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया गया है। उन्होंने डॉ. उर्वशी पांडेय के निर्देशन में समाजशास्त्र की शाखा जेंडर स्टडीज में अपना शोध पूरा किया। उनके शोध का शीर्षक है “Reproductive Health Among Hindu and Muslim Married Women: A Sociological Study (with special reference to haldwani city)” जिसमें उन्होंने हल्द्वानी शहर में मुस्लिम और हिन्दू महिलाओं के बीच प्रजनन स्वास्थ्य पर अध्ययन किया है। उन्होंने अपने पीएचडी कार्यकाल के दौरान 11 शोधपत्र प्रकाशित किए हैं और एक रिसर्च प्रोजेक्ट में भी सहयोग दिया है। इनको इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के प्रधानाचार्य और समाजशास्त्र विभाग ने बधाई दी डा ऋचा तिवारी जिन्होंने कुमाऊ यूनिवर्सिटी एमबीपीजी कॉलेज से समाजशास्त्र से पीएचडी पूरी की जिस का श्रेय उन्होंने अपनी गाइड डा उर्वशी पांडे अपने माता पिता सास ससुर और अपने पति क्षितिज तिवारी को दिया है।

Ad
To Top