उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)ऑपरेशन अमानत’ में रेलवे सुरक्षा बल की शानदार सफलता विदेशी यात्री का iPhone 15 Pro सुरक्षित किया सुपुर्द ।।

Uttarakhand city news Tanakpur


‘ऑपरेशन अमानत’ में रेलवे सुरक्षा बल की शानदार सफलता — यात्री का ₹72,999 कीमत वाला iPhone 15 Pro सुरक्षित सुपुर्द

टनकपुर, 27 अक्टूबर 2025।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और ईमानदारी का परिचय देते हुए ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत एक यात्री का कीमती iPhone 15 Pro मोबाइल सुरक्षित बरामद कर उसे उसके स्वामी को लौटाया। इस मानवीय और सराहनीय कार्य की क्षेत्र में खूब चर्चा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) मुख्यमंत्री ने करी घोषणाओं की बौछार ।।

प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को गाड़ी संख्या 15019 के टनकपुर पहुंचने पर बीट स्टाफ कांस्टेबल अर्जुन कुमार पासवान को कोच संख्या S4, सीट नंबर 6 पर एक मोबाइल फोन मिला। कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को आरपीएफ पोस्ट पर जमा कराया। इस बीच, कंट्रोल इज्जतनगर से भी मोबाइल खोने की सूचना प्राप्त हुई।

कुछ ही देर बाद मोबाइल स्वामी श्री निमा गुरुंग, निवासी काठमांडू (नेपाल), ने अपने फोन पर कॉल कर संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि उनका फोन RPF पोस्ट टनकपुर पर सुरक्षित है। लगभग सुबह 11:40 बजे, निमा गुरुंग अपने स्थानीय परिचित सचिन खम्पा (निवासी टनकपुर) के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं)सेंचुरी मिल के 41वें स्थापना दिवस पर सपना चौधरी ने मचाया धमाल — “जश्न-ए-सेंचुरी” में झूम उठा शहर ।।

जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि बरामद किया गया मोबाइल उन्हीं का है, जो उन्होंने देहरादून से टनकपुर यात्रा (पीएनआर 2940391492) के दौरान गाड़ी में ही भूलवश छोड़ दिया था। मोबाइल की बाजार कीमत ₹72,999 बताई गई। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद मोबाइल स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बदलेगा मौसम,दो दिन उधमसिंह नगर सहित इन जनपदों में बरसात।।

मोबाइल प्राप्त करने पर श्री निमा गुरुंग ने रेलवे सुरक्षा बल की ईमानदारी और तत्परता की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत यात्रियों की खोई हुई वस्तुएं सुरक्षित लौटाने का यह एक और सफल उदाहरण है, जिसने रेलवे सुरक्षा बल की विश्वसनीयता और सेवा भावना को और मजबूत किया है।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top