उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) वन्यजीव प्रेमीयों के लिए खुशखबरी,डे विजिट में करें वन्य जीवों का दर्शन ।।

Uttarakhand city news dehradun वन्य जीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है आ रही खबरों के अनुसार 15 अक्टूबर से जिम कॉर्बेट पार्क नेशनल पार्क में एक बार फिर से वन्यजीवों के दीदार हो सकेंगे जिसके लिए विभाग ने बिजरानी जोन
खोलने की पूरी तैयारी कर ली है कॉर्बेट पार्क के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बिजरानी जोन में 15 अक्टूबर से डे विजिट (दिवसीय भ्रमण) की अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जानवरों के लिए अब दो विभाग तलाशेंगे पानी ।।

वहीं झिरना, ढेला और गर्जिया जोन पहले से ही पर्यटकों के लिए खुले हैं। इसके अलावा ढिकाला (डे विजिट एवं नाइट स्टे) तथा दुर्गा देवी जोन के गेट 15 नवंबर से खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आयोजन — छात्रों ने दिखाया नवाचार का दम

हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते जंगल के कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन अब वन विभाग ने सभी सड़कों की मरम्मत कर दी है। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ अंकित बडोला ने बताया कि सीताबनी, कोटा और कालाढूंगी हेरिटेज जोन को भी इस माह के अंत तक पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

उल्लेखनीय है कि बिजरानी जोन में सुबह और शाम 30-30 जीपों को सफारी की अनुमति है। वहीं सीताबनी गेट से सुबह और शाम 120-120 जीपें, कोटा से 30-30 जीपें तथा कॉर्बेट हेरिटेज से भी सुबह और शाम 30-30 जीपें पर्यटकों को जंगल सफारी पर ले जाती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top