अल्मोड़ा

(बड़ी खबर) दीजिए बधाई पंतनगर विश्वविद्यालय के इन विद्यार्थियों ने लहराया परचम. मिलेगा बड़ा पैकेज।

प्रौद्योगिक महाविद्यालय के विद्यार्थियों का कम्पनी में चयन

पन्तनगर-: विश्वविद्यालय में प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के माध्यम से अध्यनरत छात्रों के लिए मैसर्स अल्ट्राजेनिक रिसर्च एंड टेक्नोलाॅजिज, नोएडा द्वारा सेवायोजन हेतु साक्षात्कार किया गया जिसमें बी.टेक. जून 2024 में उत्तीर्ण होने वाले कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एम.सी.ए.) ब्रान्च के कुल 58 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके उपरान्त दूसरे चक्र में 26 अभ्यर्थी नामित हुए जिसमंें तीन विद्यार्थियों क्रमषः आदर्ष कुमार, एकांष अग्रवाल एवं छाया गंगवार का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों को पैकेज रू. 8.00 लाख प्रतिवर्ष देय होगा।
अधिष्ठाता प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डा. अलकनन्दा अषोक के कुषल मार्गदर्षन एवं सहज सहयोग से प्रषिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी प्रो. बी.के. सिंह के प्रयासों और षिक्षकों के श्रेष्ठ षिक्षा मानको द्वारा उपलब्धि अजित हुई है। इस उपलब्धि पर विष्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ई. मेल चित्र सं. 2-4. आदर्ष कुमार (2) एकांष अग्रवाल (3) एवं छाया गंगवार (4)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)जब डीएम ने बड़ी रजिस्ट्री का किया स्थलीय निरीक्षण तो पेड़ों की संख्या हो गई दोगुनी, अब दिये कार्रवाई के निर्देश।

विष्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कम्पनी में चयन

To Top