पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का बड़ी- कम्पनी में चयन हुआ है जिससे विश्वविद्यालय के छात्र भी गदगद हैं हमेशा से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला पंतनगर विश्वविद्यालय एक बार फिर कंपनियों के लिए खरा उतरा है तथा उसके विद्यार्थियों का बड़ी कपनियां
में चयन हआ है।
विश्वविद्यालय के सेवायोजन परामर्श निदेशालय के माध्यम से मैसर्स ग्रांटली एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आनलाईन साक्षत्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के नौ विद्यार्थियों क्रमशः जगदीश सिंह मेहरा, यश अरोडा एवं मानसी मेहरा (बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी); जितेंद्र कुमार (बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग); आदित्य सेन (एमएससी एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी); अंशुल अग्रवाल, वैभव राज सिंह, कपिल जोधी एवं अंकिता (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त प्रतिवर्ष लगभग 4.50 से 6.0 लाख का पैकेज तथा अन्य सुविधाऐं देय होगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को षुभकामनाएं दी है। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक, डा. एम.एस.नेगी और सह निदेशक डा. गीता पाठक ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर निदेशक सेवायोजन एवं परामर्श ने बताया कि भविष्य में अन्य कम्पनियों एवं संगठनों से तालमेल कर विद्यार्थियों के लिये सेवायोजन के अवसरों को उपलब्ध कराने में निदेशालय अपनी भूमिका निभाता रहेगा।