उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)कार्य के दौरान लापरवाही बड़ी भारी चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर. कई के वेतन रोकने के निर्देश.।।

देहरादून -: देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कार्य के दौरान लापरवाही बरतने तथा वी0आई0पी0 ड्यूटी में नियुक्त निम्न अधिकारी/कर्मचारियो को वी0आई0पी0 मूवमेंट के दौरान नेहरू कालोनी तिराहे पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  (हल्द्वानी)भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत का बयान.कांग्रेस सनातनी दिखाने का कर रही है ढोंग।।

01: उ0नि0 मदन सिंह नेगी (सी0पी0यू0)

02: हे0कां0 प्रीतम (सी०पी०यू०)

03: कां0 भगत सिंह (पुलिस कार्यालय)

04: म0कां0 मौसमी (यातायात)

इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहरादून ने कई अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए आदेश

IFMS(integrated financial management system) Portal के अन्तर्गत सभी अधिकारियो/ कर्मचारियों के वार्षिक मन्तव्य आनलाइन किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिकारियों/ थाना प्रभारियो/शाखा प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। परन्तु दिये गये निर्देशों के बावजूद भी थानों/पुलिस लाइन/शाखा प्रभारियो द्वारा निर्धारित समयावधी में अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियो का एसीआर आनलाइन नहीं किया गया, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 21 थाना प्रभारियों/प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन/04

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम घोषित. ऐसे करें आवेदन ।।

यातायात निरीक्षकों/प्रभारी निरीक्षक सीपीयू/अग्निश् अधिकारी देहरादून/निरीक्षक अभिसूचना देहरादून सहित अन्य को आदेशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं।

To Top