उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग-:बाड ही खाने लगी बगीचे को, तराई पूर्वी की घटना,खैर,साल की लकड़ी के साथ एक वन गुर्जर गिरफ्तार।।

हल्द्वानी
तराई पूर्वी डौली रेंज की बड़ी कार्रवाई लकड़ी की अवैध तस्करी में दो वाहनो को किया सीज़ एक वन गुर्जर गिरफ़्तार दो फरार ।
वन विभाग ने जिनको वनों की सुरक्षा को लेकर जंगलों में वैधानिक रूप से बसाया वही वन गुर्जर अब जंगलों को अंदर से धीरे-धीरे खोखला कर रहे हैं ताजा मामले में आज वन विभाग की डौली रेंज की टीम ने अवैध रूप से ख़ैर की तस्करी कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा साल के गिल्टों की तस्करी कर रहे पिकअप को सीज़ किया। वन विभाग की टीम ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।


वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि रविवार सुबह तड़के अवैध लकड़ी की निकासी होने वाली है जिस पर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम ने जब सुबह तड़के किच्छा धोराडाम – नजिमाबाद मार्ग पर मछली झाले के पास चेकिंग अभियान चलाया तो एक ट्रैक्टर स्वराज 735 FE रंग नीला बिना नम्बर प्लेट मय ट्रॉली को बहुमूल्य ख़ैर की लकड़ी को अवैध रूप से ले जा रहा था जिस पर टीम ने उसे पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया । वन विभाग की टीम ने वाहन चालक पप्पू पुत्र मोo यूसुफ़ निवासी – पक्की पुलिया , गुज्जर डेरा डौली रेंज लालकुआं को मौक़े से पकड़ कर अपनी अभिरक्षा में लेकर जांच उपरांत न्यायालय में पेश किया। । इस बीच मौक़े से फ़रार अन्य दो व्यक्ति क्रमश इरफ़ान पुत्र मो यूसुफ़ तथा सलीम पुत्र नूर आलम निवासी उपरोक्त को नामज़द किया गया है। इसके अलावा रविवार को ही प्रातः 6.00 बजे मुखबिर की सूचना पर सितारगंज – किच्छा NH पर पिपलिया बेरीयर पर एक पिकअप संख्या up 25 T 6861 को साल के 11 गिलटों के अवैध रूप से अभिवहन करने पर डौली रेंज के वन कर्मियों ने मौक़े से पकड़ लिया । प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। इस बीच वाहन चालक मौक़े से फ़रार होने में सफल रहा । उक्त वाहनो में अवैध रूप से ले जा रहे ख़ैर तथा साल के कुल 26 गिलटों की तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है ।उन्होंने यह भी बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार द्वारा स्वयं रात्रि को गस्त करते हुए औचक निरीक्षण कर समस्त रेंजों में रात्रि गस्त की मॉनिटरिंग कर रहे है। इससे बहुत हद तक अवैध वन्य तस्करी रोकने में सफलता मिल रही है।
श्री जोशी ने बताया कि पकड़े गए ख़ैर तथा साल प्रकाष्ठ का बाज़ार मूल्य लगभग 5 लाख आंका जा रहा है ।
छापामार अभियान दल में वन दरोग़ा दिनेश पंत , शिव सिंह डांगी , मेनेज़र सिंह राणा , दिनेश तिवारी , वन आरक्षी चंद्र शेखर भट्ट , सामयिक कर्मी अर्जुन सिंह , मनोहर जोशी , हेमू , ,शाहिद बेग आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई)पंतनगर विश्वविद्यालय के इन विद्यार्थियों का बड़ी कपनी में चयन मिला है बड़ा पैकेज ।।

बॉक्स
वन गुर्जरों की अवैध पातन तथा तस्करी में लिप्तता ने जंगल तथा वन कर्मियों के समक्ष एक नयी चुनोती पैदा कर दी है । ऐसा माना जाता रहा है कि गुर्जर वनों के मध्य में निवासित होने के कारण वनो की सुरक्षा में अपनी भागीदारी देते हुए वन में अवैध गतिविधियों के सम्बंध में वन कर्मियों को सूचना दे कर अपना दायित्व निभाते है। परंतु पिछले कुछ समय से ये परिदृश्य बदला है। तराई पूर्वी वन प्रभाग की अन्य रेंज में कुछ वन गुर्जरों द्वारा जंगल में अवैध पातन में लिप्तता रही है साथ ही पातन किए गए पेड़ों के खूँटों के वीडियो बना कर स्वम वाइरल किए गए है ताकि उनके ऊपर विभाग कार्यवाही न कर सके और दुर्भावनावश वन कर्मियों के ऊपर अवैध पातन में लिप्त होने सम्बन्धी अनर्गल आरोप लगाए गए हैं जो की जाँच में असत्य पाए गए। ऐसे में वन कर्मियों के मनोबल में गिरावट आना लाज़मी है। वन गुर्जरों इस वन दोहन नीति से जंगलों को भारी नुकसान हो रहा है तथा आए दिनों इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं जिससे जहां वन विभाग का मनोबल गिरता है वहीं राजनीतिक रसूख के कारण वन गुर्जर हमेशा ही वन कर्मियों पर हावी रहने का प्रयास करते हैं जिससे वन कर्मचारी भी अपनी इमानदारी से सेवा नहीं कर पाते कुल मिलाकर वनों में हो रही इस तरह की घटना से वनों का नुकसान होना लाजमी है।।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह(ग )सीधी भर्ती सहायक अध्यापक पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी।।

Ad
To Top