उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) विद्यार्थियों के बस्ते का भार अभी नहीं हुआ कम. महानिदेशक ने यह आदेश किया जारी।।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में की गयी अनुशंसानुसार राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से गत अगस्त माह में शासनादेश जारी कर विद्यार्थियों के बस्ते का भार कम करने हेतु कक्षावार बस्ते का भार निर्धारित कर दिया गया है।
स्कूली बस्ते के भार के सम्बन्ध में जारी शासनादेश का अनुपालन न होने की शिकायत मिलने पर अब जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी जिले के समस्त राजकीय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शासनादेश का शतप्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां सड़क सुधारीकरण. स्पीड ब्रेकर, जेब्रा क्रासिंग, डिवाईडर बनाने की प्रक्रिया शुरू ।।


नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी को जारी नवम्बर माह में विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखंड एवं विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को अवगत कराने को कहा गया है।
राज्य की विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है।

Ad
To Top