उत्तर प्रदेश

(रोजगार समाचार)1930 पदों के लिए आई सरकारी भर्ती, आवेदन की यह है अंतिम तिथि रोजगार का सुनहरा मौका।।

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) Union Public Service Commission – 1930 ESIC नर्सिंग अधिकारी (NO) ESIC Nursing Officer (NO) पद – अंतिम तिथि: 27- मार्च-2024

1 26 February 2024

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) समीक्षा बैठक में सचिव खनन और परिवहन ने दिए यह अहम निर्देश ।।

संस्थान का नाम –
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

पद का नाम – नर्सिंग अधिकारी (NO)
अंतिम दिनांक -27 March 2024
वेबसाइट – https://upsc.gov.in/
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 1930 ESIC नर्सिंग अधिकारी (NO) पद के लिए आवेदन आमंत्रित करती है।
विज्ञापन संख्या : 52/2024

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)ट्रेन में चोरों के हौसल बुलंद, यात्रा टिकट परीक्षक के रूपये. मोबाइल किया चोरी।।


कार्यस्थल : नई दिल्ली
आयु सीमा : 40 वर्ष
आवेदन शुल्क :- नियमानुसार
आवेदन कैसे करें : इक्छुक और योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 07- मार्च-2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27- मार्च-2024

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो करनी होगी भरपाई, राज्यपाल ने दी स्वीकृति।।

Union Public Service Commission (UPSC) invites applications for 1930 ESIC Nursing Officer (NO) posts.

Ad
To Top