उत्तराखण्ड

(रोजगार समाचार)लगेगा बड़ा रोजगार मेला, ऐसे करें आवेदन

एसएससीआई सिक्योरिटी (एस0आई0 इंडिया लिमिटेड ) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रिक्त पदों के सापेक्ष चंपावत जनपद में विभिन्न विकासखंडों में निर्धारित तिथियों में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के पंत ने बताया कि विकासखंडों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवको जिनकी योग्यता सुरक्षा गार्ड हेतु न्यूनतम 10वीं पास तथा सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास हो तथा आयु 19 से 40 वर्ष हो
विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाला रोजगार मेला 16 नवंबर 2024 को विकासखंड कार्यालय पाटी में, 18 व 19 नवंबर को विकासखंड कार्यालय लोहाघाट में, 20 व 21 नवंबर खंड विकास कार्यालय बाराकोट में 22 व 23 नवंबर 2024 को जिला सेवायोजन कार्यालय, चंपावत में प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही जिला सेवायोजन अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों को उक्त आयोजित होने वाले रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Ad
To Top