उत्तराखण्ड

रोजगार मेला(उत्तराखंड) इस जनपद में आ रही हैं बड़ी कंपनियां, नियमित नौकरी का ऑफर, ऐसे करें आवेदन ।।

Uttarakhand city news
युवा बेरोजगारों के लिए मतलब की खबर है अब एक दिनी रोजगार मेले में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है आ रही कई कंपनियों में नियमित युवाओं को रोजगार मिलेगा।।

बागेश्वर। कौशल भारत–कुशल भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय कैरियर सेवा, जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर की ओर से दिनांक 27 अगस्त 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रातः 9:00 बजे से आईटीआई कमेड़ी (बागेश्वर) परिसर में शुरू होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

इस मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं, जिनमें एलआईसी, हीरा मो. लाइनमैन, एसबीआई लाइफ, पुखराज हेल्थकेयर, डैरेको कार्पो प्रा. लि., बजाज कैपिटल इंश्योरेंस, क्वैश कार्पो लिमिटेड, जी4एस सिक्योर सोल्यूशन, आईसीएस फूड, युवा शक्ति फाउंडेशन, फ्लिपकार्ट सहित कई कंपनियाँ शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, सीएम धामी ने ली कुशलक्षेम की जानकारी — बड़ा हादसा टला ।।

कंपनियों द्वारा सेल्स, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, लाइनमैन, यूनिट मैनेजर, वेलनेस एडवाइजर, डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी, टेलीकॉलर, सिक्योरिटी गार्ड, किचन हेल्पर, स्टीवर्ड, पिकर-पैकर, अपरेंटिस ट्रेनी, ऑपरेटर इत्यादि पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता पांचवी से स्नातक एवं आईटीआई/डिप्लोमा तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार ₹7,000 से ₹25,000 तक का वेतनमान मिलेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए लिंक अथवा QR कोड के माध्यम से 27 अगस्त प्रातः 8:00 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/F2qWEkndsenArr6K7

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

आवश्यक दस्तावेज़ – शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियाँ, बायोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो।
अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर (फोन- 05963-220110, मोबाइल- 9690639861, 9927856801, 6398970115) पर संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top