Uttarakhand city news जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लैंसडौन ले.कर्नल वी. पी. भट्ट (अ0 प्रा0) ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की भर्ती पूर्व प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास देहरादून द्वारा पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्द्वसैनिक बलों व पुलिस बल में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम पुरानी बूचड़ी देहरादून में संचालित किया जायेगा।
कर्नल भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण संख्या 98, आगामी 07 अप्रैल से 01 जून, 2025 तक संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 07 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन पत्र भरकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कर्यालय लैंसडौन अथवा सीधे जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय देहरादून को भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8439258647 अथवा 9410321614 पर संपर्क किया जा सकता है।
