उत्तर प्रदेश

(दे बधाई)15 लाख के पैकेज में पंतनगर विश्वविद्यालय के इस छात्र का राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड में हुआ चयन।।

पंतनगर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी का एनडीडीबी कम्पनी में हुआ चयन ।।

पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र का चयन राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) में हुआ है छात्र के चयन पर कुलपति सहित विभाग के अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी है यह कंपनी की स्थापना उत्पादक के स्वामिव एवं नियंत्रण वाली संस्थाओं को बढ़ावा देने, वित्त पोषण करने तथा सहयोग प्रदान करने के लिए की गई थी। एनडीडीबी के प्रयासों ने दूध उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाते हुए डेरी उद्योग को लाखों दूध उत्पादों के लिए एक स्थायी एवं लाभप्रद आर्थिक गतिविधि बनाकर भारत की ग्रामीण व्यवस्था में बदलाव किया तथा इस कारोबार को आगे बढाने के लिए विश्विद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर भानु प्रकाश, एम.एससी., एनिमल न्यूट्रीषन का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त वित्तीय पैकेज लगभग रू. 14-15 लाख तथा अन्य सुविधाएं प्रतिवर्ष देय होगी।

To Top