हल्द्वानी-: अज्ञात कारणों के चलते नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है बताया जा रहा है जसपुर निवासी मृतिका अपनी मां और बहन के साथ हल्द्वानी किराए में रहकर एक प्रतिष्ठित नर्सिंग कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रही थी।
बताया जा रहा है शनिवार देर रात छात्रा खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई जहां थोड़ी देर बाद मां छात्रा के कमरे में गई तो छात्रा पंखे से लटकी हुई थी आनन-फानन में मां और बहन छात्रा को पंखे से उतार कर हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मां का कहना है कि खाना खाने के बाद पढ़ाई करने अपने कमरे में चली गई किसी तरह का कोई विवाद नहीं चल रहा था, किन परिस्थितियों में उसने आत्महत्या की है पता नहीं चल पाया रहा है।
पुलिस का कहना है कि छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस अपने स्तर से परिजनों से पूछताछ कर रही है। छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।