उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)भारी बरसात का असर.अब यह ट्रेनें की गई निरस्त ।।।

रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां भारी बरसात के चलते “”उत्तराखंड सिटी न्यूज़”” कई ट्रेनों का निरस्तीकरण किया गया है रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खण्ड पर स्थित “”उत्तराखंड सिटी न्यूज़”” बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-68 पर वर्षा का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल सरक्षा को ध्यान में रखते हुये कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

पीलीभीत से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त की गई। बरेली सिटी से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हरिद्वार) भारी बरसात का अलर्ट, स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद,डीएम ने जारी किए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश ।।

लालकुआ से 09 जुलाई. 2024 को चलने वाली 05364 लालकुआ-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त की गई। मुरादाबाद से 10 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लखनऊ अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त रहेगी।

पीलीभीत से 09 जुलाई. 2024 को चलने वाली 05417 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई। • बरेली सिटी से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05339 बरेली सिटी-पौलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई।
पीलीभीत से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त की गई। टनकपुर से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)भारी बारिश की संभावना. स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।

बरेली सिटी से 09 जुलाई 2024 को चलने वाली 05311 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त की गई। पीलीभीत से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इधर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, उधर तत्काल प्रभाव से हुआ अमल ।।

. पीलीभीत से 09 जुलाई. 2024 को चलने वाली 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाडी निरस्त की गई। शाहजहाँपुर से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05418 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त की गई।

इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खण्ड पर स्थिति पीलीभीत-शाही स्टेशनों के मध्य वर्षा के पानी के बहाव एवं रेनकट के कारण पीलीभीत से 09 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी- पीलीभीत निरस्त रही।

Ad
To Top