उत्तरकाशी
दु:खद-:युवती ने लगाया मौत को गले,जहर खाकर दी जान,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ।।
नैनीताल।
यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने विषपान करके अपनी इह लीला समाप्त करली मौके पर पहुंची पुलिस ने विषपान करे युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि तल्लीताल चिड़ियाघर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरी एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है जिसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हुई है ।
बताया गया है कि युवती शनिवार शाम करीब 4 बजे अकेले ही आकर होटल में रुकी थी। उसने किन कारणों से विषपान कर आत्महत्या की पुलिस जानकारी तलाशने में जुटी हुई है। 19 वर्षीय मृतक युवती के पास शालू अधिकारी शिवपुर, खानपुर पश्चिम, ऊधमसिंह नगर का आधार कार्ड मिला है जो दिनेशपुर की बताई जा रही है। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
















