उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) नदी में डूबे व्यक्ति का मिल शव. एसडीआरएफ ने किया बरामद।।

जनपद चम्पावत- श्यामला ताल, सूखीढांग में डूबे व्यक्ति का शव SDRF, उत्तराखंड ने किया बरामद।

आज दिनाँक 24 मई 2024 को श्यामला ताल, सूखीढांग में पूर्व में डूबे व्यक्ति का शव SDRF टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान ढूंढकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया जिसकी पहचान स्थानीय लोगों द्वारा दुर्ग बहादुर, उम्र 50 वर्ष, निवासी नेपाल के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) नौ स्थानों पर बनेंगे मल्टीपल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन।।

उक्त व्यक्ति दिनाँक 23 मई को नहाते समय श्यामला ताल में डूब गया था जिसकी सूचना कोतवाली टनकपुर के माध्यम से SDRF को प्राप्त हुई थी जिसके बाद से ही SI मनीष भाकुनी के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही थी।

To Top