उत्तराखण्ड
दु:खद-:संगम पर पैर फिसलने से तेज बहाव में बहा युवक. शव बरामद. उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आया था घूमने युवक।।
रुद्रप्रयाग
अलकनंदा मंदाकिनी नदी के संगम पर पहुंचकर मस्ती के दौरान पैर फिसलने से उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ोत के एक युवक की डूबकर दुखद मौत होने की खबर आ रही है जल पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद डूबे युवक की लाश बरामद की।
बताया जाता है कि रुद्रप्रयाग में संगम तट पर पैर फिसलने से एक युवक डूब गया जब तक लोग कुछ समझते तब तक वह आंखों से ओझल हो गया घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जल पुलिस ने 30 वर्षीय युवक को किसी तरीके से निकाला और उसे मोर्चरी में भिजवाया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को बड़ौत बागपत निवासी 30 वर्षीय बृजलाल पुत्र अशोक अपने पांच लोगों के साथ घूमने आया था वह करीब शाम को 4:00 बजे श्रीनगर लक्ष्मोली से बुधवार पहुंचे थे इस दौरान वह अलकनंदा नदी के संगम पर पहुंचे और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह नदी के तेज बहाव में बह गया लोगों के चीख-पुकार के बाद जल पुलिस ने काफी ढूंढ खोज के बाद उसका शव बरामद किया इस घटना से उसके साथ के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
