उत्तर प्रदेश

दु:खद(देहरादून)लेफ्टिनेंट कर्नल निकला महिला का हत्यारा. पुलिस उपमहा निरीक्षक ने किया घटना का खुलासा।।

लंबे समय तक महिला के शरीर से खेलने वाले सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल ने महिला की निर्मम हत्या कर दी महिला का शव सिरवालगड़ में पड़ा मिला था जांच पड़ताल में महिला नेपाल मूल की बताई गई है पुलिस ने इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया आरोपी प्रेमी रामेन्दू उपाध्याय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात था तथा वह पहले से शादी शुदा होने के बावजूद नेपाल की श्रेया शर्मा युवती से अवैध संबंध बना कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था सिलीगुड़ी में पोस्टिंग के दौरान श्रेया से लेफ्टिनेंट कर्नल की दोस्ती हुई जब युवती के द्वारा शादी करने का दबाव बनाया तो रास्ते से हटाने के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल ने युवती को मौत के घाट उतार दिया।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया।
देहरादून

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह भाजपा की 11 सदस्यीय समिति मतदाताओं की टटोलगी नब्ज. इस तरह से करेगी काम।।

रायपुर थाना क्षेत्र के सिरवालगड़ में सड़क मिले अज्ञात महिला के शव के केस को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पुलिस ने युवती के मर्डर में उसके प्रेमी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि सिलगुड्डी में बार डांसर रही युवती से उसका लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी का दबाव बनाने पर उसने युवती को ठिकाने लगाया है। पुलिस ने आरोपी के पास मर्डर से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मौके पर एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये ईमान देने की भी घोषणा की ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई एक और भ्रष्टाचारी गिरफ़्तार. ढाई हजार में डिग गई नियत।।

रविवार 10 सितम्बर को ग्राम प्रधान सोडा सरोली प्रवेश कुमेड़ी द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी गयी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे पडा है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे । फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व क्षेत्राधिकारी डोईवाला पहुंचे । जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । घटनास्थल का निरीक्षण करने पर महिला के माथे व सर पर गम्भीर चोटों का होना पाया गया । पास ही में एक टायलेट क्लीनर की बोतल पडी हुई मिली । आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा का होना नही पाया ।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (देहरादून) 14 पीजी कॉलेज में होगी नए प्राचार्यों की तैनाती-शिक्षा मंत्री

डीआईजी/एसएसपी देहरादून द्वारा मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतका की शिनाख्त हेतु प्रचार-प्रसार व सार्थक प्रयास के निर्देश दिये गये। महिला की संदिग्ध परिस्थियों में हत्या कर घटनास्थल पर फेकें जाना पाये जाने पर चौकी प्रभारी मालदेवता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया

Ad
To Top