उत्तर प्रदेश

दु:खद-: यहां हो गया दर्दनाक हादसा,अनियंत्रित होकर बाइक खाई में गिरी,एक युवक की मौत,एक घायल अस्पताल में ।।

पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला यमुनोत्री के ब्रह्माखाल क्षेत्र का है जहां सिल्क्यारा गांव के पास अनियंत्रित होकर एक बाइक खाई में जा गिरी जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में गिरे घायल युवक को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जबकि मृत युवक का शव को खाई से निकाल कर उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान आयुष कोठारी पुत्र नवीन कोठारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम काशीपुर उदयपुर राजस्थान के रूप में हुई जबकि उसके साथ चल रहा युवक अनिल व्यास पुत्र प्रदीप व्यास उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम काशीपुर उदयपुर राजस्थान के रूप में हुई बताया जाता है कि यह दोनों व्यक्ति बीती रात्रि 8:00 बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय मार्ग से यमुनोत्री धाम के दर्शन कर वापस ब्रह्ममखाल आ रहे थे जहां बाइक संख्या uk08 37812 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया तथा घायल युवक को 108 एंबुलेंस सेवा के द्वारा राजस्व टीम बड़कोट और पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया । उत्तरकाशी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top