उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) खराब मौसम के चलते डीएम ने स्कूलों के लिए जारी किये यह निर्देश।।

Uttarakhand city news udham Singh Nagar ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत वर्तमान में मौसम सम्बन्धी विश्लेषण एवं मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानो के अनुसार तापमान में अत्याधिक वृद्धि दर्ज किये जाने की सम्भवना है, जिससे उच्च तापमान का प्रभाव स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ने सें प्रतिकूल प्रभाव जैसे स्वास्थ्य सम्बन्धी विकार, ऊष्माघात (लू-लगना) निर्जलीकरण Dehydration के दृष्टिगत आगामी हीट वेव की सुरक्षात्मक कार्यवाही ससमय किया जाना नितान्त आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)दो मोबाइल झपटमार पुलिस ने किये गिरफ्तार श

अतः वर्तमान में देखी जा रही उच्च तापमान की समस्या के कारण जनपद में संचालित (कक्षा 1 से 12 तक) समस्त राजकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो की समय सारणी को ग्रीष्मकाल के दौरान अल्पकाल समय प्रातः 07:00 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक संचालित करने के आदेश प्रभावी किये जाते हैं।

उपरोक्त आदेश के विचलन आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ख) के सुसंगत प्राविधानों को उल्लंघन माना जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) देहरादून. हरिद्वार.ऋषिकेश. से 6 पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट ।।

(नितिन सिंह भदौरिया), जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर।

कार्यालय जिलाधिकारी, ऊधम सिंह नगर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं आपातकालीन परिचालन केन्द्र, ऊधम सिंह नगर। दूरभाष नं० 05944-250250/250500/250719 टोल फ्री नं० 1077 ईमेल- ddmausn@gmail.com पत्र संख्या-291 / आ०प्र० प्रा० /मानसून-2025 (आदेश) दिनांक 29 अप्रैल 2025 प्रतिलिपि-निम्नांकित को सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

01- सचिव, आपदा प्रबन्धन पुर्नवास अनुभाग, उत्तराखण्ड शासन देहरादून।

02- आयुक्त, कुमाऊ मण्डल नैनीताल।

03- मुख्य विकास अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

04- मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

05- जिला कार्यक्रम अधिकारी, उधम सिंह नगर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

06- कार्यालय प्रति।

जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top