अब स्कूलों में अवकाश को लेकर ये आदेश आया सामने, देखिए…
समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बैठकर सोशल मीडिया की यूनिवर्सिटी में अपने को बड़ा प्रोफेसर साबित करना चाहते हैं जिससे जहां सरकारी मशीनरी को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं समय की भी बर्बादी होती है ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया में विद्यालयों की छुट्टी को लेकर फेंक आदेश घूम रहा है जिस को गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर महानिदेशालय ने नया आदेश जारी किया है।

महानिदेशालय के आदेश संख्या: 343/ 2022-23 दिनांक 09 जनवरी, 2023 द्वारा अत्यधिक ठण्ड / कोहरे के कारण प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / पब्लिक स्कूलों को दिनांक 15 जनवरी, 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है, किन्तु किसी शरारती तत्व द्वारा महानिदेशालय के उक्त आदेश के साथ छेड़छाड़ कर दिनांक 15 जनवरी, 2023 के स्थान पर 25 जनवरी, 2023 किया गया है, जो पूर्णतः फर्जी है।
अतः महानिदेशालय के उक्त आदेशानुसार विद्यालयों में दिनांक 15 जनवरी, 2023 तक ही अवकाश रहेगा। फलस्वरूप दिनांक 16 जनवरी, 2023 से विद्यालय विधिवत संचालित होंगे।
