देहरादून-: राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों एवं उनके आश्रितों हेतु लागू राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य योजना गोल्डन कार्ड के संचालन में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों को देखते हुए 3 सितंबर द्वारा गठित समिति में निम्नानुसार संशोधन करते हुए सरकार ने आज विभागीय एवं अधिकारी संगठनों के पदेन प्रतिनिधियों को नामित किया है। जिसके तहत सरकार ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को अध्यक्ष तथा निदेशक वित्त स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखंड देहरादून को सदस्य नामित किया है इसके अलावा सरकार ने प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून. निदेशक मेडिकल एवं क्वालिटी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अलावा उत्तराखंड सचिवालय संघ देहरादून के अध्यक्ष के साथ प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन तथा प्रांतीय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के अलावा उपाध्यक्ष उत्तराखंड सचिवालय संघ देहरादून इन सभी को सदस्य नामित किया है कमेटी ने एक माह के भीतर राज्य कर्मियों के पेंशनरों एवं उनके आश्रितों हेतु राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना गोल्डन कार्ड को बेहतर बनाने के संबंध में समय-समय पर जारी विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श करते हुए अपनी संस्तुति शासन को उपलब्ध कराएगी
