उत्तराखण्ड

देहरादून-@_आय से अधिक संपत्ति मामला,IAS डॉ रामविलास यादव को शासन ने किया निलंबित।।

देहरादून-: देहरादून से बड़ी खबर आ रही है भारतीय प्रशासनिक सेवा अपर सचिव उत्तराखंड शासन के विरुद्ध सतर्कता सेक्टर देहरादून में दर्ज मुकदमे को गंभीरता से लेते हुए आज शासन ने डॉ रामविलास यादव को आय से अधिक अर्जित संपत्ति करने के आरोपों की सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की जा रही विवेचना पर अपेक्षित सहयोग ना करने पर इस प्रकार की अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली 1968 के संगत प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए अनुशासित कार्यवाही प्रस्तावित है और उक्त आरोप इतने गंभीर हैं कि उनके साबित हो जाने की दशा में उक्त अधिकारी को दीर्घ शास्ति दी जा सकती है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)बर्षा. हिमपात को लेकर पांच जनपदों के लिए तात्कालिक अपडेट.अन्य जनपदों में ऐसा रहेगा मौसम।।


अतः अखिल भारतीय सेवा अनुशासन एवं अपील 1969 संशोधित के नियम 3 के प्रावधानों के तहत डॉ रामविलास यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा अपर सचिव उत्तराखंड शासन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की भी राजपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

To Top