Uttrakhand city news Dehradun-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए पौड़ी,अल्मोड़ा उधमसिंह नगर, बागेश्वर,नैनीताल ,चंपावत तथा पिथौरागढ़ जनपदों के के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-मान की हानि होने की संभावना व्यक्त करते हुए गर्जन आकाशीय बिजली के गरजने के समय घर के अन्दर रहने. खिडकियों और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि पौड़ी, अल्मोड़ा उधमसिंह नगर बागेश्वर, चम्पावत तथा जनपदों तथा नैनीताल पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सभावनाहै । इस दौरान उन्होंने लोगों से कच्चे असुरक्षित मकान में हल्का मुकसान होने तथा भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता जताई है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण सड़कों राजमार्गों में अवरोध / कटाव होने की भी बात कही है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली देहरादून टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रात्रि 12:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।।