उत्तर प्रदेश

(देहरादून)शिवगंगा एन्क्लेव में दिन दहाड़े बाघ की चहलकदमी. वन विभाग ने लगाया पिंजरा।।

शिवगंगा एन्क्लेव में दिन दहाड़े बाघ की चहलकदमी

वन विभाग ने लगाया पिंजरा

देहरादून। शिवगंगा एनक्लेव, डांडालखौड़ में लगातार बाघ की चहलकदमी बनी हुई है जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ - केदारनाथ धाम में श्री गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया ।

इस विषय में शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि दिन के समय भी कालोनी में बाघ चहलकदमी कर रहा है सूचना पर वन विभाग की पूरी टीम एसडीओ डा. उदय गौड़
के साथ मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(खटीमा) सांप काटे तो निकट के वन क्षेत्राधिकारी से करें संपर्क मिलेगी एण्टी वेनम ड्रग. मगरमच्छ सांप पहचान रेस्क्यू का आज वन कर्मियों को मिला प्रशिक्षण।।

वन विभाग की टीम ने बाघ के मुमेंट को चैक करने के लिए कैमरे लगाने के साथ-साथ एक स्थान पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया।

Ad Ad
To Top