उत्तर प्रदेश

(देहरादून)शिवगंगा एन्क्लेव में दिन दहाड़े बाघ की चहलकदमी. वन विभाग ने लगाया पिंजरा।।

शिवगंगा एन्क्लेव में दिन दहाड़े बाघ की चहलकदमी

वन विभाग ने लगाया पिंजरा

देहरादून। शिवगंगा एनक्लेव, डांडालखौड़ में लगातार बाघ की चहलकदमी बनी हुई है जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  रूट डायवर्जेन(देहरादून) NEW YEAR के दृष्टिगत दो दिन का Traffic Plan and Advisory ।।

इस विषय में शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि दिन के समय भी कालोनी में बाघ चहलकदमी कर रहा है सूचना पर वन विभाग की पूरी टीम एसडीओ डा. उदय गौड़
के साथ मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सड़क में गई किसानों की जमीन, लेकिन किसानों ने नहीं लिया मुआवजा, अब लोक निर्माण विभाग ने मुआवजा के लिए की अपील ।।

वन विभाग की टीम ने बाघ के मुमेंट को चैक करने के लिए कैमरे लगाने के साथ-साथ एक स्थान पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया।

Ad Ad
To Top