देहरादून -:जोशीमठ आपदा को लेकर जहां राज्य सरकार अपनी सारी ताकत झोंके हुए हैं वही विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अन्य संस्थान भी जोशीमठ में आई आपदा से पीड़ित परिवारों के साथ आ खड़े हुए हैं इसी कड़ी में आज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में पेट्रोलियम और एनर्जी स्टडीज विश्वविद्यालय (UPES ) के चांसलर डॉ. सुनील राय ने भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 05 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर वी.सी डॉ. राम शर्मा भी उपस्थित थे।




