Uttarakhand city news बिलदेधार, थाना पंचेश्वर क्षेत्र अंतर्गत 01 वाहन दुर्घटनाग्रस्त इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उन्हें शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। जबकि पुलिस ने 200 मीटर गहरी खाई से 03 घायलों को किया सकुशल रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
सोमवार को जनपद चंपावत के कोतवाली पंचेश्वर* क्षेत्र अंतर्गत पुल्ला मडलक रोड पर बिलदेधार थाना पंचेश्वर क्षेत्र में एक वाहन की सड़क से दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर कोतवाली पंचेश्वर पुलिस, अग्निशमन केंद्र लोहाघाट तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें वाहन संख्या uk06BJ 2310 बोलेरो में सवार 05 व्यक्तियों में से 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी तथा 03 घायलों को सकुशल रेस्क्यू कर 200 मीटर गहरी खाई से निकलकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा गया। 02 व्यक्तियों के शवो को निकाला गया.
घायल-
01- रोहन सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 22 वर्ष लगभग निवासी ऊंचौलीगोठ थाना टनकपुर
02-पवन सिंह पुत्र टिहर सिंह, उम्र 25 वर्ष लगभग, निवासी ऊंचौलीगोठ थाना टनकपुर
03- ड्राइवर विजय रावत उर्फ़ बबलू उर्फ केशव पुत्र केशव, उम्र 33 वर्ष लगभग, निवासी मदगाव चकरपुर, कोतवाली खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर
मृतक-
01- आकाश सिंह महर पुत्र गंगा सिंह महर उम्र 20 वर्ष निवासी ऊंचौलीगोठ, थाना टनकपुर
02- मोहित सिंह महर पुत्र तान सिंह महर उम्र 20 वर्ष लगभग निवासी ऊंचौलीगोठ, थाना टनकपुर
पुलिस टीम-
थाना पंचेश्वर
01-Asi हीरा लाल वर्मा
02-Asi जगत सिंह रोकली
03-Hc दीवान राम
04- Hc विनोद कुटियाल
05-कांस्टेबल राजेंद्र गिरी
अग्निशमन टीम
01- Lfm हंसदास सागर
02- Lfm नीरज राणा
03- Dvr सुनील जोशी
04- Dvr राजेश खर्कवाल
05- Fm दिनेश चंद्र
06- Fm भरत सिंह
07- Fm रवि सिंह
08- Fm उमेश चंद्र
09- Fm राजेंद्र मेहता
10- Fm गौरव कुमार
