उत्तर प्रदेश
मौसम अपडेट-:खराब मौसम को देखते हुए पुलिस विभाग ने जारी की एडवाइजरी,अति आवश्यक है तभी करें पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा ।।
नैनीताल
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के कई जनपदों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा कुछ स्थानों पर तीव्र गर्जन होने की चेतावनी के बाद नैनीताल जनपद पुलिस ने भी अपने यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है तथा नैनीताल पुलिस ने जनता. यात्रियों एवं वाहन चालकों से अपील की है कि जनपद नैनीताल आगमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर रूके इसके अलावा उन्होंने किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुकने की नसीहत देते हुए कहा कि अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज पंकज भट्ट ने भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की है उन्होंने
जनपद के समस्त अधिकारी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पुलिस आपदा प्रबंधन टीम एवं SDRF टीम को मय आपदा उपकरणों के अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए, श्री भट्ट ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस नियंत्रण कक्ष -05942 235 847, 94111 12979 एवं आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05942231179 में संपर्क कर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
