देहरादून-: उत्तराखंड में आज 30 कोरोना के मामले आए हैं जबकि आज 66 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इस तरह राज्य में अब 81 एक्टिव केस चल रहे हैं. उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम के द्वारा जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1 जनवरी से अब तक 521 कोविड-19 केस पाए गए हैं जबकि इससे अब तक 6 लोगों की मौत राज्य में हुई है जनपद बार कोरोना की बात की जाए तो आज देहरादून में सबसे अधिक 21 .हरिद्वार में 04 तथा नैनीताल जनपद में 03 और उधम सिंह नगर जनपद में 02 लोग इस संक्रमण से पीड़ित मिले हैं. राज्य में एक्टिव केस की बात की जाए तो अल्मोड़ा में 08 बागेश्वर में 01 चमोली में 03 चंपावत में 02 देहरादून में 31 हरिद्वार में 20 नैनीताल में 07 पौड़ी गढ़वाल में 04 उधम सिंह नगर में 03 तथा उत्तरकाशी में 02 लोग इस संक्रमण से पीड़ित चल रहे हैं वही कोरोना जांच की बात की जाए तो आज अल्मोड़ा में 01 चंपावत में 01 देहरादून में 133 हरिद्वार में 10 नैनीताल में 07 पौड़ी गढ़वाल में 02 टिहरी गढ़वाल में 20 उधम सिंह नगर में 01 सहित कुल 175 लोगों के सैंपल कोरोना के कलेक्ट किए गए हैं।




