उत्तराखण्ड
कोरोना अपडेट(उत्तराखंड) राज्य में मिले आज 310 नए केस,एक की मौत, बढ़ रहा है कोरोना।।
देहरादून -:उत्तराखंड राज्य में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है आज 310 पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि एक मरीज की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वह आज 334 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई इस तरह अब राज्य में 1748 एक्टिव केस नजर आ रहे हैं आज 310 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बड़ा करके 99092 हो गया है।

उत्तराखंड राज्य को हेल्थ कंट्रोल रूम के अनुसार आज अल्मोड़ा में 14 बागेश्वर में आठ चमोली में चार चंपावत में 14 देहरादून में 130 हरिद्वार में 25 नैनीताल में 42 पौड़ी गढ़वाल में 12 पिथौरागढ़ में पांच रुद्रप्रयाग में 45 टिहरी गढ़वाल में 9 तथा उधम सिंह नगर में एक और उत्तरकाशी में एक केस पॉजिटिव पाया गया इस तरह आज 310 नए मरीज मिले हैं जबकि देहरादून के श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत चलते हुई है
