देहरादून-: कोरोना संक्रमण आज 126 पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ बढ़ा है जबकि आज 73 रिपोर्ट नेगेटिव हुई इस तरह राज्य में एक्टिव केस 940 रह गए हैं राज्य में आज 126 पॉजिटिव केस मिलने के साथ इस वर्ष का आंकड़ा बढ़कर 102843 हो गया है जबकि इस संक्रमण की बात की

जाए तो राज्य में इस वर्ष 318 लोगों की मौत हुई है जनपद बार इस केस की समीक्षा की जाए तो आज अल्मोड़ा में 02 चमोली में 04 चंपावत ने 04 देहरादून में 30 हरिद्वार में 03 नैनीताल में 25 पौड़ी गढ़वाल में 03 पिथौरागढ़ में 11 रुद्रप्रयाग में 34 टिहरी गढ़वाल में 02 उधम सिंह नगर में 06 उत्तरकाशी में 05 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है आज एक जनपद ऐसा है बागेश्वर जहां आज एक भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है इस तरह आज 126 पॉजिटिव केस उत्तराखंड राज्य में पाए गए।




