उत्तर प्रदेश

कोरोना अपडेट-: राज्य में आज बढ़ा कोरोना का आंकड़ा, सतर्कता बरतने की है जरूरत,फिर आ रही है मास्क लगाने की बारी ।।

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के आंकड़े चौकाने वाले रहे आज यहां राज्य में 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि इस संक्रमण से दो लोगों की मौत मेडिकल बुलेटिन बता रहा है वहीं 23 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से अब राज में 456 लोग एक्टिव केस की श्रेणी में आ रहे हैं उत्तराखंड राज्य स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन में आज अल्मोड़ा में तीन, चमोली में दो, देहरादून में 62, हरिद्वार में 02, नैनीताल में 13 ,पौड़ी गढ़वाल में एक, पिथौरागढ़ में 04 टिहरी गढ़वाल में 03 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वही बागेश्वर,चंपावत ,रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर तथा उत्तरकाशी में आज एक भी कोरोना का केस पॉजिटिव नहीं आया इस तरह आज 99 लोगों में पॉजिटिव सैंपल मिले हैं जो अब धीरे-धीरे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे अब सतर्कता बरतने की जरूरत है आज 99 केस मिलने के साथ राज्य में इस वर्ष इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 94415 हो गया है जबकि दो लोगों की आज मौत होने के साथ इस वर्ष 283 लोग इस संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं ।

To Top