उत्तर प्रदेश

(कोरोना अपडेट) बढ़ा कोरोना का ग्राफ,दो लोगों की मौत,मास्क पर नहीं है किसी का ध्यान ।।

देहरादून-: राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी नई एडवाइजरी के बाद लोग फिर भी कोरोना के प्रति गंभीर नहीं हो रहे हैं जिसका नतीजा आया है कि अब कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है दुखद पहलू यह है कि आज दो लोगों की मौत हुई है जबकि आज संक्रमित मरीज 334 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है वही आज 257 लोग नेगेटिव पाए गए इस तरह राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1359 हो गई है इस वर्ष मौतों के आंकड़े की बात की जाए तो 289 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है जनपद बार पॉजिटिव केसों की बात की जाए तो आज अल्मोड़ा में 13,बागेश्वर में 3, चमोली में 4, देहरादून में 178, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 70 पौड़ी गढ़वाल में 14 पिथौरागढ़ में 3 रुद्रप्रयाग में 2 टिहरी गढ़वाल में 16 उधम सिंह नगर में 13 तथा उत्तरकाशी में 1 संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि आज चंपावत ऐसा जनपद है जहां एक भी करो ना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है इस तरह अब 334 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर अब 97032 हो गया है।

To Top