देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना के 158 नए पॉजिटिव के केस आए हैं जबकि एक व्यक्ति की इस संक्रमण के चलते मौत हुई है रविवार को आज 160 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई वहीं राज्य में एक्टिव केस सिमटकर 1895 हो गए हैं। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में दो

बागेश्वर चमोली चंपावत में आज एक भी कोरोना का केस नहीं मिला जबकि देहरादून में सौ हरिद्वार में नौ नैनीताल में सोलह, पौड़ी गढ़वाल में एक पिथौरागढ़ में एक रुद्रप्रयाग में एक उधमसिंह नगर में सात, तथा उत्तरकाशी में बारह नए संक्रमित मरीज मिले हैं इस तरह आज 158 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 99875 हो गया है जबकि आज एक मरीज की मौत गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में हुई है




