उत्तराखण्ड
कोरोना अपडेट-: राज्य में आज हुई छह लोगों की मौत,अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें,, स
देहरादून उत्तराखंड राज्य में आज कोरोनावायरस के नए 3893 मरीज मिले हैं जबकि आज 6 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही 3849 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए इस तरह दिन पर दिन एक्टिव केसों की तादाद भी बढ़ती हुई 31236 पर टिकी है आज छह लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 7497 हो गया है।



उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 154 बागेश्वर में 64 चमोली में 179 चंपावत ने 90 तथा देहरादून में आज भी सबसे अधिक 1316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि हरिद्वार में 609 नैनीताल में 585 पौड़ी गढ़वाल में 214 पिथौरागढ़ में 90 रुद्रप्रयाग में 108 टिहरी गढ़वाल में उसको उधम सिंह नगर में 290 उत्तरकाशी में 84 लोगों में कोरोनावायरस पाया गया इस तरह आज 3893 लोग इस संक्रमण से पीड़ित हुए इस तरह राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 407358 हो गया है।
